दुद्धी । दुद्धी तहसील परिसर में इन दिनों चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन काफी संख्या में बेतरतीब रूप से खड़े किये जा रहे है, जिससे तहसील परिसर में कार्य करने जा रहे कर्मचारियों एवं पैदल चल रहे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पैदल चलने वाले लोग वाहनों से बचते हुए दाएं बाएं अगल बगल बचते बचाते निकलने को मजबूर हो गए है । वहीं गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंच रहे उपजिलाधिकारी की वाहन भी इन बेतरतीब खड़े वाहनों के बीच कुछ देर के लिए फंस रही, काफी मशक्कत के बाद आवागमन वाले रास्ते को साफ कराकर एसडीएम के वाहन निकली । आए दिन तहसील परिसर में बड़ी संख्या में चार पहिया व दो वाहन खड़े कर दिए जा रहे है,जिसपर अंकुश लगाया जाना चाहिए ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
