वेकोलि की राजुर पिट्स भूमिगत खदान फिर होगी शुरू

वेकोलि एवं  त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड  के मध्य राजुर पिट्स भूमिगत खदान  में खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु एग्रीमेंट

नागपुर।वणी नार्थ क्षेत्र की राजुर पिट्स भूमिगत खदान में खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु आज को वेकोलि एवं त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड  के मध्य एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। इस एग्रीमेंट के अंतर्गत वेकोलि की बंद पड़ी  राजुर पिट्स भूमिगत खदान में अब त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड द्वारा कोयला खनन किया जाएगा।  

वेकोलि मुख्यालय में, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित विशेष कार्यक्रम में, निदेशक तकनीकी(संचालन / योजना एवं परियोजना)आनंदजी प्रसाद तथा त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड के निदेशक (परियोजना)कमल कान्त शुक्ला के बीच एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। इस एग्रीमेंट के तहत कार्य-प्रारंभ, पुनर्वास, विकास एवं संचालन का दायित्व त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड का होगा। यह एग्रीमेंट रिवेन्यू शेयरिंग  के आधार पर, 25 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है। इस अवधि में प्रस्तावित कुल कोयला उत्पादन  192 लाख टन है।  राजुर पिट्स भूमिगत खदान  से प्रति वर्ष  औसतन  7.68 लाख टन कोयला उत्पादन अनुमानित है।  राजुर पिट्स भूमिगत खदान  वेकोलि की तीसरी खदान है जहाँ रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर खनन कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे.पी.द्विवेदी ने आशा व्यक्त की कि राजुर पिट्स भूमिगत खदान जल्द ही राष्ट्र की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी।

इस कार्यक्रम में  निदेशक (मानव संसाधन)हेमंत शरद पांडे,मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे,सीएमडी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव,वणी नार्थ क्षेत्र के महाप्रबंधक एम संजीव रेड्डी,महाप्रबंधक(सीएमसी)जयंत एम अलकरी,महाप्रबंधक (उत्पादन)ऐ.पी.सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अवसर विशेष पर वेकोलि एवं त्रिवेणी राजुर कोल माइंस प्रा. लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *