दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के बहुउद्देश्यीय हाल में आज गुरुवार को किसान महासम्मेलन हुआ। किसान महासम्मेलन में आए हुए वक्ताओं ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में दुद्धीवासी, आदिवासीयों, किसानों, मजदूरो, दलितो, पिछड़ों एवं बेरोजगारो के जीवन में कुछ भी बदलाव नही दिख रहा है। लम्बी लड़ाई के बाद बने वनाधिकार कानून के तहत आदिवासीयों एवं अन्य परम्परागत निवासियों को धारा 20 के पुस्तैनी काबिज जमीनों पर पूर्ण पट्टा न देकर सिर्फ आदिवासियों को आधा अधुरा पट्टा देकर सरकार द्वारा इतिश्री कर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 2002 के तहत रजिस्टर्ड नॉन बैंकिग फाइनेन्स कम्पनियां जैसे राष्ट्रीय सहारा, लक कैमुना को-आपरेटिव सोसाइटी, वेलफेयर एचबीएन, पल्स, कलकत्ता वेयर हाउस, युवा स्वरोजगार वित्तिय सहायता केन्द्र इत्यादि कम्पनिया जनता की गाढ़ी कमाई लेकर भाग गई है। इस मौके पर प्रभु सिंह, बी के पाण्डेय,सी के सिंह, दरोगा लाल, देव कुमार, विगन गोंड, उदय लाल मौर्या, शब्बीर हुसैन, शम्भू नाथ, हरिनाथ, डी एन सिंह, गंभीरा प्रसाद, श्याम कुमार गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
