राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए दिनांक 14 सितंबर  से 29 सितंबर, 2025 तक हिन्दी पखवाड़ा मानाया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, संविदकर्मियों एवं नगरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है।  

इसी कड़ी में दिनांक 19.09.2025 को परियोजना परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर एवं डीपीएस  स्कूल विंध्यनगर में स्कूली बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- हिंदी हस्तलेखन, कविता पाठ, हिंदी मुहावरे, कहानी लेखन वाद-विवाद एवं हिंदी विज्ञापन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतोयोगिताओं में दोनों स्कूलों के लगभग 300 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य(सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर) मुद्रिका प्रसाद दुबे, प्राचार्य (डीपीएस  स्कूल विंध्यनगर) डॉ. जनार्दन पाण्डेय सभी शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *