धनबाद। बीसीसीएल प्रबंधन ने शहीद स्मारक पर वीर कोयला श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोल इंडिया ध्वज फहराया। कर्मचारियों के पदोन्नति आदेशों के वितरण की हुई शुरुआत।
कोल इंडिया लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज बीसीसीएल में प्रभात-फेरी, ध्वजारोहण सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभात-फेरी के साथ बीसीसीएल उच्च प्रबंधन ने शहीद स्मारक पर वीर कोयला श्रमिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कोल-इंडिया ध्वज फहराया। कोयला भवन मुख्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कोल इंडिया ध्वज फहराकर संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय कुमार सिंह, , मुख्य चिकित्सा सेवाएँ डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (वित्त) एम.एस. राजू, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पार्थासिस राम, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, महाप्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) आर.आर. कर्ण, उप-महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) श्रीमती शोभा.जे.कुजूर,सहायक समादेष्टा (सीआईएसएफ) राजेश कुमार, सहित मुख्यालय के अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि संजीत सिंह, अरुण प्रकाश पांडे, उमेश सिंह, राजकुमार कनौजिया, मुरारी तांती, के.के. सिंह एवं अन्य सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता की। सीआईएसएफ की ओर से निरीक्षक (एक्जीक्यूटिव) श्रीमती अनीता डांग, सहायक उपनिरीक्षक (एक्जीक्यूटिव) ए.के. खान सहित बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवान भी उपस्थित रहे।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि कोल इंडिया परिवार की सफलता हमारे कर्मियों, अधिकारियों, श्रमिकों और सहयोगी संगठनों की संयुक्त मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। 51 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा ने कोल इंडिया को न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा का स्तंभ बनाया है, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल अपने सभी कर्मचारियों के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता एक सुरक्षित, पारदर्शी और प्रगतिशील कार्य संस्कृति का निर्माण करना है, जहाँ हर कर्मचारी गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपना योगदान दे सके।
इससे पूर्व, कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई, जिसमें डीएवी कोयलानगर के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में बीसीसीएल के सभी वरीय पदाधिकारियों-अधिकारियों सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा सीआईएसएफ जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात-फेरी कोयला भवन मुख्यालय गेट से आरंभ होकर मुख्य चौराहे से होते हुए शहीद स्मारक चौक पर समाप्त हुई, जहाँ बीसीसीएल प्रबंधन ने वीर कोयला श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात, अधिकारियों ने कोयला भवन मुख्य द्वार पर स्थित खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रमिक समुदाय के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
इसके उपरांत, कोल इंडिया ध्वज फहराया गया तथा सभी उपस्थित जनों ने कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत में सहभागिता की। इस अवसर पर सभी ने कोल इंडिया एवं बीसीसीएल की निरंतर प्रगति और उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मियों की पदोन्नति आदेशों का वितरण किया गया। बता दे कि बीसीसीएल में 1,050 नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मियों को पदोन्नति प्रदान की गई है, जिसके आदेशों के वितरण की शुरुआत आज की गई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज ने बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
