डाला/सोनभद्र: स्थानीय नगर पंचायत की मलिन बस्तियों में विकास की रोशनी पहुँचाने और वहां व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए एक बार फिर आवाज बुलंद हुई है। रविवार को वार्ड नंबर दो, हनुमान मंदिर के समीप स्थित वनवासी सामाजिक विकास समिति के कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष मदन प्रसाद अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर की बुनियादी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंगला प्रसाद जयसवाल और पारस यादव का समिति पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु नगर की मलिन बस्तियां रहीं, जो आज भी सड़क, बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जनसुविधाओं का अभाव अब बर्दाश्त से बाहर है।
बैठक का कुशल संचालन जगत यादव ने किया। चर्चा के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर और बस्तियों की इन ज्वलंत समस्याओं को पूरी ताकत के साथ संबंधित विभागों और प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। इस मौके पर रामचंद्र यादव, बलवीर चंद्रवंशी, अवनीश देव पांडेय, मोहित पाठक, नागेंद्र पासवान, अरविंद, मदन मोहन साहनी, उमेश मेहता, लाल जी साहनी, राणा सुभाष राव अंबेडकर, लक्ष्मण कुशवाहा और रिम प्रवेश मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
