निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद ने संभाला निदेशक तकनीकी (संचालन) का अतिरिक्त पदभार
नागपुर। निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह की सेवानिवृत्ति पर 31.07.2025 को वेकोलि की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। वेकोलि मुख्यालय के वेलफेयर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वागतोपरांत निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह ने कोल इण्डिया लिमिटेड में अपने तीन दशक से अधिक सेवाकाल के दौरान सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कोयला उद्योग में आए परिवर्तन के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए निरंतर कार्य करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने कर्तव्यपरायणता एवं समयबद्धता को कार्य में सफलता के लिए आवश्यक मूलमंत्र बताया।
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने ए. के. सिंह की नम्रता, मिलनसारिता, आत्मीयता, कर्मठता, प्रेरणादायक नेतृत्व, प्रबंधकीय कौशल, नवीनतम प्रौद्योगिकी के उपयोग, बैठकों में कम्पनी के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए तर्कपूर्ण सुझाव एवं त्वरित निर्णय क्षमता आदि का उल्लेख करते हुए उनके साथ कार्य के दौरान आए अनुभव को सबके साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि वेकोलि में, कोयला उत्पादन, ओबीआर तथा प्रेषण में बढ़त हासिल करने में ए. के. सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री द्विवेदी ने उनके सेवानिवृत्ति उपरांत सपरिवार सुखमय भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योज. एवं परि.) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी तथा उपाध्यक्षा श्रीमती इंदु सिंह एवं श्रीमती रीना पांडे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ए. के. सिंह की सेवानिवृत्ति पर निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद ने दिनांक 1अगस्त 2025 को निदेशक तकनीकी (संचालन) का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। आनंदजी प्रसाद 21जनवरी 2025 से वेकोलि के निदेशक तकनीकी के तौर पर कार्यरत है। श्री प्रसाद को कोल माइनिंग उद्योग में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने आई.आई.टी- खड़गपुर से वर्ष 1989 में खनन इंजीनियर में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरान्त उसी वर्ष कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड में अपने करियर की शुरूआत की। कोयला एवं धातु खदानों की योजना, डिजाइन के साथ-साथ कोयला खदान संचालन तथा प्रबंधन में विविध अनुभव वाले प्रसाद की कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय के लिए कई नीतियों, रोडमैप, विजन दस्तावेजों के निर्माण में प्रमुख भूमिका रही हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।