15
Feb
पीडीडीयू नगर। सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक आज अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यू डी ऑफिस मुगलसराय पहुंचे । आफिस में 11:30 बजे सुबह तक कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाया था। जिस पर एडवोकेट संतोष कुमार पाठक काफी नाराजगी जताई। एक्स ईएन के स्टेनो ने एडवोकेट संतोष कुमार पाठक की अधिकारियों से फोन से बात कराई तो संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि उन्हें किसी भी हालत में राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की एम. बी. बुक तथा एल. ओ. आई. चाहिए साथ ही उन्हें जो जी टी रोड पर …
