19
Mar
मखाना की खेती को बढ़ावा देने हेतु इस बार मखाना की खेती को स्केल आफ फाइनेंस में शामिल किया गया है इससे मखाना की खेती करने वाले कृषक भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देश के क्रम में बुधवार को विकास भवन, सभागार में वर्ष 2025-26 में विभिन्न फसलों/पशुपालन/मत्स्य पालन/रेशम कीट पालन एवम् मधुमक्खी पालन आदि कृषि सम्बद्ध गतिविधियों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण के लिए स्केल आफ फाइनेंस निर्धारित करने हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डी0एल0टी0सी0) की बैठक के साथ किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई,…
