शहीद उधम सिंह जयंती पर उत्सव ट्रस्ट का रक्तदान शिविर, 33 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

ओबरा (सोनभद्र)। शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को पटेल स्मृति केंद्र, सेक्टर–8 ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। “रक्तदान शहीदों के नाम” थीम पर आयोजित इस शिविर में कुल 47 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 33 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

NTPC

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद उधम सिंह जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि सीआईएसएफ ओबरा इकाई के कमांडेंट श्री सतीश सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया और स्वयं सबसे पहले रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।इस अवसर पर कमांडेंट श्री सतीश सिंह ने कहा कि शहीदों की जयंती पर रक्तदान जैसा कार्यक्रम आयोजित करना सबसे बड़ा सम्मान है। रक्तदान महादान है, जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए उत्सव ट्रस्ट की सराहना की।उत्सव ट्रस्ट के जिला संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा और रक्तदान के महत्व को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है। वहीं जिला संरक्षक देवानंद मिश्र ने रक्तदान को देश और देशवासियों की निःस्वार्थ सेवा बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक मनोज सूद ने शहीद उधम सिंह के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर प्रकाश डाला। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने रक्तदान के मानसिक, आर्थिक और शारीरिक लाभों की जानकारी देते हुए लोगों को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया।शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी, वजन सहित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई थी। साथ ही चाय, कॉफी, फल और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं और अतिथियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, उत्सव ट्रस्ट के पदाधिकारी और रक्त केंद्र की टीम मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *