सदस्यों ने अनेक मामलों में कार्य पूर्ण होने पर मंत्री शर्मा को दिया धन्यवाद
शिक्षण संस्थानों की विद्युत दरों में उदार नीति का आश्वासन
मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति प्रक्रिया का विवरण सदन के समक्ष रखा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने आज विधान परिषद में माननीय सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए सरकार का पक्ष स्पष्ट रूप से सदन के समक्ष रखा। इस दौरान अनेक सदस्यगणों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों के पूर्ण होने पर नगर विकास विभाग एवं मंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया।
नगरीय निकाय निदेशालय के अंतर्गत मृतक आश्रित कोटे से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि कार्मिक विभाग से प्राप्त परामर्श के उपरांत अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर द्वारा आदेश संख्या दिनांक 22 जुलाई 2025 के माध्यम से स्वर्गीय कुमारी अंबिका सिंह की बड़ी अविवाहित बहन कुमारी स्नेहा सिंह (पुत्री श्री गिरजानंद सिंह) को मृतक आश्रित के रूप में टैक्स कलेक्टर पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुमारी स्नेहा सिंह द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2025 को अपराह्न में नगर पंचायत चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर में उक्त पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।
ऊर्जा मंत्री शर्मा ने शिक्षण एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से संबंधित विद्युत दरों के विषय में सदन को अवगत कराया कि सरकार इन संस्थानों के प्रति संवेदनशील एवं उदार दृष्टिकोण रखती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक संस्थानों की विद्युत दरें वाणिज्यिक श्रेणी या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को लिखित रूप से अनुरोध भेजा जाएगा,ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2020–21 से लेकर वित्तीय वर्ष 2025–26 तक विगत छह वर्षों में किसी भी श्रेणी की विद्युत दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जो उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जनपद मैनपुरी के नगर पालिका परिषद के विभिन्न क्षेत्रों/मोहल्लों में सड़क निर्माण के प्रश्न पर नगर विकास मंत्री ने बताया कि नगर पालिका परिषद मैनपुरी के सीमा विस्तार के बाद विभिन्न मोहल्लों/क्षेत्रों में 23 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से कुल 196 सड़कों/गलियों का निर्माण कराया गया।इस संबंध में भी मा. सदस्यगण ने नगर विकास मंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद दिया।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि सरकार पारदर्शी, संवेदनशील एवं जनहितकारी प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
