शाहगंज / सोनभद्र। घोरावल ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के बच्चों ने शनिवार को धनतेरस के दिन आकर्षक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। इसके पहले इन्हीं बच्चों द्वारा मिट्टी का डिजाइनदार दीया भी बनाया गया। उक्त दोनों कलाकृति से छात्र-छात्राओं ने सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
दीपावली की छुट्टी से पूर्व शनिवार को प्रधानाध्यापक यति नंदलाल के दिशा निर्देशन में सहायक अध्यापक राजकुमार व खडगवीर सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पूनम सिंह ,सृष्टि, निधि पांडेय,सुषमा,ममता, कोमल, ज्योति, अंबिया,अनन्या, अमनजीत सिंह, आजाद आदि छात्र -छात्राओं ने स्कूल में ऐसी रंगोली बनाई जो जीवंत सी प्रतीत हो रही है। डिजाइनदार फूल पत्तियों तथा मानव आकृति की खूबसूरत रंगोली बनाकर अपने भीतर छिपे हुनर को प्रदर्शित कर दिया। इस मौके पर पहुंचे पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया ने बच्चों के उक्त कलाकृति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसमें शामिल बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
