प्रयागराज ।इफको फूलपुर यूनिट में नवनियुक्त यूनिट हेड एवं महाप्रबंधक (फूलपुर) पी. के. सिंह का इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन, फूलपुर द्वारा एसोसिएशन कार्यालय में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
पी. के. सिंह ने अपने पहले कार्यदिवस पर एसोसिएशन के बुलावे पर एसोसिएशन कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से भेंट की। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया तथा उनके नेतृत्व में यूनिट की प्रगति और सौहार्दपूर्ण कार्य वातावरण की शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी , महामंत्री स्वयम् प्रकाश के साथ डी के सिंह, गौतम कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव,सी बी सिंह, बी पी सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय अवस्थी, विष्णु कांत तिवारी अपूर्व सक्सेना, पी सी मिश्रा एवं पीयूस मेहता उपस्थित रहे। सभी ने आशा व्यक्त की कि सिंह के अनुभवी नेतृत्व में फूलपुर यूनिट नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
कार्यक्रम के अंत में पी. के. सिंह ने ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग और सौहार्दपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी को मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
