पर्यावरण दिवस पर जेम बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता की अनूठी पहल

बारा। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर एनटीपीसी अंता में बालिका सशक्तिकरण अभियान – 2025 की प्रतिभागी बालिकाओं के लिए एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकारों, कानूनी संरक्षण, और न्यायिक प्रक्रिया की प्राथमिक जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती हिना परिहार, सचिव – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), बारां (राज.) द्वारा पौधारोपण कर की गई। इस प्रतीकात्मक पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।

इसके बाद श्रीमती परिहार ने संवादात्मक शैली में GEM बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें न केवल उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया, बल्कि पर्यावरणीय चेतना से भी जोड़ा। उन्होंने कहा, “हर वर्ष किसी शुभ अवसर पर पौधारोपण करने की आदत डालें और मानसिक स्वास्थ्य के लिए मोबाइल के दुरुपयोग से बचें।”

शिविर के दौरान GEM बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों व जिज्ञासाओं को खुले मन से साझा किया। श्रीमती परिहार ने उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें आत्मविश्वासी, सजग और मेहनती बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  संजीव कुमार सक्सेना, ओ एंड एम प्रमुख  विपिन कुमार देशमुख, मानव संसाधन प्रमुख  दिलेर सिंह कुहाड़, प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना, उपाध्यक्षा श्रीमती संतोषी देशमुख, महिला मंडल की अन्य सदस्यगण तथा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मंजुषा पिल्लई द्वारा मुख्य अतिथि को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया गया।

इसके साथ ही पर्यावरण दिवस को अधिक सार्थक बनाते हुए परियोजना प्रमुख श्रीमान संजीव कुमार सक्सेना द्वारा परिसर में वर्षा जल संचयन प्रणाली का विधिवत उद्घाटन भी किया गया, जो जल संरक्षण के प्रति एनटीपीसी की दूरदर्शी सोच और सतत विकास हेतु प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस उद्घाटन समारोह में सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *