_ 20 नवंबर 2025 तक 6 से 17 वर्ष के स्कूली बच्चे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में विश्व श्लोक प्रतियोगिता 2025 में प्रतिभाग करने के लिए आयु 6 से 17 वर्ष तक के स्कूली छात्रों के चरित्र निर्माण हेतु हार्टफुलनेस ट्रेनर एवं गीतोपदेश के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गोपाल द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों को वैश्विक स्तर पर प्रेरित करने के उद्देश्य से, यह प्रतियोगिता उन्हें भगवत गीता की शाश्वत ज्ञान से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है जिसमें वे श्लोक को सिखते हैं उनका उच्चारण करते हैं और उनके अर्थ पर चिंतन करते हैं। एक संरक्षित और प्रेरणादायक प्रतियोगिता के माध्यम से गीता की दिव्य ज्ञान से अपनी वाणी को मार्गदर्शित करें की गीतोपदेश ग्लोबल श्लोक उत्सव में सहभागी बने। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को ट्राफियां, प्रमाण पत्र तथा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने बच्चों को श्रीमद्भगवत गीता से कोई श्लोक याद करवा कर एवं उसका अर्थ बताकर एक-तीन मिनट का वीडियो तैयार कर ऑनलाइन अपलोड करना है। इसके लिए कृपया गूगल पर Global Sloka Competition_ सर्च करके दिए हुए लिंक पर छात्र का आवश्यक विवरण अंकित करते हुए अपलोड कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2025 है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
