संघ शताब्दी वर्ष स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा उत्सव, हिंदू सशक्त होगा तो राष्ट्र का कल्याण होगा – अम्बरीष

सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन विकासखंड करमा के सिरसिया ठकुराइ मंडल अंतर्गत पंचायत भवन जड़ेरुआ परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अम्बरीष रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व चिंतक लालजी त्रिपाठी ने की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अम्बरीष ने कहा कि हिंदू समाज यदि संगठित और सशक्त होगा तो पूरे राष्ट्र का कल्याण सुनिश्चित होगा। संघ की स्थापना जिस जीवन मूल्यों और राष्ट्र चिंतन के साथ हुई थी, आज शताब्दी वर्ष में हम सबको यह आत्ममंथन करना चाहिए कि हम उस विचारधारा के प्रति कितने समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश आक्रमणों के कारण अपनी सभ्यता खो बैठे, लेकिन भारत आज भी अपनी संस्कृति, परंपरा, चारधाम यात्रा, गो, गंगा, मंदिर और परिवार व्यवस्था के कारण जीवित है। यही हिंदू संस्कारों की शक्ति है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि संघ का उद्देश्य जाति, मत, पंथ, भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना है। जन्म के आधार पर भेदभाव रहित समाज की स्थापना ही संघ की मूल भावना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लालजी त्रिपाठी ने कहा कि जातिगत छुआछूत को शास्त्रों ने कभी मान्यता नहीं दी। भाषा और प्रांत के नाम पर समाज को तोड़ने के प्रयास संघ ने अपने सौ वर्षों की यात्रा में विफल किए हैं। संघ ने ऐसे समाज का निर्माण किया है जो अपने गौरवशाली पूर्वजों, परंपराओं और जीवन मूल्यों पर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष को स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बड़ा सामाजिक उत्सव बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर आयोजन समिति के विभाग संयोजक धनंजय पाठक, जिला संयोजक व अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी, राहुल, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विकास सिंह चंदेल, संतोष कुमार, कपिल देव सिंह, ब्रह्मानंद तिवारी, गोपाल सिंह वैद, आशुतोष सिंह अंकुर, रोहित सिंह चंदेल, विशाल सिंह, अंकुर सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *