सोनभद्र, – भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (BKKMS) ककरी शाखा द्वारा आज ककरी डिस्पेंसरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन मंत्री अशोक कु. मिश्रा और BKKMS अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित महिला कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तिकरण और सनातन संस्कृति में महिलाओं की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। साथ ही, कोयला प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के विशेष प्रयासों से कोल इंडिया में महिला वेलफेयर समिति के गठन की स्वीकृति की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के.बी. राय ने की और संचालन सचिव पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. तिरु, डॉ. शैलेश, अरविंद सिंह, बनारसी प्रसाद, नरेंद्र कुमार, एस.डी. तिवारी, जितेंद्र कुमार, शक्ति, रंजोत सिंह, सागीर, सूर्यमणि यादव, मुकेश मिश्रा सहित अस्पताल स्टाफ व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।