चोपन/सोनभद्र । मिर्चादुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर चलती ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक के पास गिरे युवक में उस समय सांसें चल रही थीं। जीआरपी ने तत्काल उसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।घटना की जानकारी जीआरपी द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है। जीआरपी ने आगे की कार्रवाई के बाद शव को थाना चोपन पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
