मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मोहला – मानपुर-अंबागढ़ चौकी के 100 तीर्थयात्री हरिद्वार,ऋषिकेश के लिए रवाना

 रायपुर/ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला एवं मानपुर विकासखण्डों के 100 श्रद्धालु तीर्थयात्री जिले से पवित्र तीर्थ स्थलों हरिद्वार एवं ऋषिकेश के दर्शन हेतु रवाना हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने यात्रियों को हल्दी-अक्षत का टीका लगाकर विशेष बस को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर तीर्थयात्रियों में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला। वर्षों से तीर्थ दर्शन की अभिलाषा संजोए श्रद्धालुओं ने शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना उनके लिए सपने के साकार होने जैसी है। यात्रियों के चेहरों पर खुशी, श्रद्धा और संतोष स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी तीर्थयात्री राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे। यह तीर्थ यात्रा 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से कुल 100 तीर्थयात्री इस यात्रा में शामिल हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच गजेंद्र पिरामे, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *