बीसीसीएल और एसीआईसी फाउंडेशन (आईआईटी-आईएसएम) धनबाद के बीच बांस हस्तशिल्प में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और एसीआईसी फाउंडेशन, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के बीच गत दिनों एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ, जिसके तहत धनबाद के 50 लाभार्थियों को बांस हस्तशिल्प में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। परियोजना बीसीसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत संचालित की जाएगी।
अवसर पर बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्णा रमैया, महाप्रबंधक (सीएसआर) कुमार मनोज, सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारी तथा आईआईटी-आईएसएम धनबाद से डॉ. आकांक्षा सिन्हा (सीईओ, एसीआईसी फाउंडेशन) एवं उनकी टीम उपस्थित रहीं। कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं ने इसे स्थानीय युवाओं के स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
परियोजना को नीति आयोग, भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के अंतर्गत स्थापित अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (एसीआईसी) के सहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की कुल लागत ₹25 लाख रुपये हैं।
यह प्रशिक्षण न केवल प्रतिभागियों को पारंपरिक बांस हस्तशिल्प की बारीकियों से अवगत कराएगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में भी सशक्त बनाएगा। कार्यक्रम में उत्पाद निर्माण, डिज़ाइन, नवाचार और विपणन से संबंधित व्यावसायिक कौशलों पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे स्थानीय युवाओं को सतत आजीविका का अवसर मिल सके। बीसीसीएल की यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी मजबूती प्रदान करेगी, साथ ही क्षेत्रीय परंपरागत कला और शिल्प को नया जीवन देगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
