व्यापार मंडल ने एचआर हेड को सौंपा अल्टीमेटम, कहा- अब बर्दाश्त नहीं
सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से उठ रही जहरीली दुर्गंध के खिलाफ बुधवार को स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डाला इकाई ने फैक्ट्री के एचआर हेड संजीव सिंह राजपूत को कड़ा चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि अब डाला की जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी।ज्ञापन में आरोप लगाया कि फैक्ट्री परिसर में बाहरी कचरा लाकर जलाया जा रहा है, जिससे उठने वाली भीषण दुर्गंध ने पूरे क्षेत्र को गैस चेंबर में बदल दिया है। लक्ष्मण नगर, रेक्सहवा, डाला बाजार, गांधी नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। बदबू इतनी जहरीली है कि लोग सांस लेने तक से डर रहे हैं। रसोईघरों में भोजन बनाना दूभर हो गया है।व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि पहले भी कई बार फैक्ट्री प्रबंधन को स्थिति से अवगत कराया गया, मगर हर बार आश्वासन देकर मामला टाल दिया गया। अब जनता के सब्र का बाँध टूट रहा है। यदि जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन जनआंदोलन की राह पकड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन की होगी,ज्ञापन सौंपते समय व्यापार मंडल के साथ साकिर, हनुमान अग्रहरी, डॉ. योगेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
