डाला सोनभद्र। (राकेश जायसवाल) मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के सामाजिक सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में छपका स्थित वृद्धाश्रम में ठंडी से राहत के लिए 85 से ज्यादा रह वासियों को जरूरत की चीजें (ऊनी शॉल , मोजे , च्यवनप्राश , स्लीपर , ऊनी टोपी , फल आदि उपलब्ध कराये गये ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विंध्या लेडीज क्लब की अध्यक्षा प्रिया हिवरेकर एवं प्राची जैन उपस्थित थे ।

प्रिया हिवरेकर ने वृद्धाश्रम में रह वासियों को नववर्ष की शुभकामना संदेश देते हुए ठंड से बचाव के लिए दिये गये राहत सामग्री को उपयोग में लाने की बात कही ,
सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष कंपनी के द्वारा छपका स्थित वृद्ध आश्रम के लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे उनके साथ सामाजिक तौर पर जुड़ने और सहयोग करने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में सी एस आर अधिकारी रोहित श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही
आयोजन में वृद्धाश्रम के ‘ संचालक रामप्रसाद एवं सदानंद जी के साथ पूरी टीम उपस्थित रहे जिन्होंने अल्ट्राटेक प्रबंधन का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
