रेणुकूट। सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के उपरांत जनपद सोनभद्र के टॉप टेन छात्रों को शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय संत एबीआर पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र सचिन यादव और इंटरमीडिएट की छात्रा अंकिता शर्मा को भी इस अवसर पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश सिंह ने बताया कि डायट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव विनोद राय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के शीर्ष दस विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
