शादी समारोह में विवाद, मारपीट के बाद दो पक्ष आमने-सामने

 नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह जमानत पर हैं जिसे निरस्त कराने को लेकर हो रही है तकरार 

  रेनूकूट,  सोनभद्र।  गुरुवार को एक शादी समारोह में हुए विवाद और मारपीट के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। घटना में रेणुकूट के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह और पूर्व चेयरमैन निशा सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह समेत कई नामजद हैं। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने  का आरोप लगा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों रेणुकूट निवासी विजय गुप्ता के पुत्र की बारात चुर्क गई थी। उसी दौरान बारात के रुकने तथा गाली-गलौज को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई, जो मारपीट में बदल गई। अनिल सिंह का आरोप है कि अभय सिंह व उनके साथियों ने उनके साथ हाथापाई कर दी, जिससे उन्हें चोट आई और बारात में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अभय प्रताप सिंह और अनिल सिंह का नाम भी शामिल बताया जा रहा है । राजनीतिक पृष्ठभूमि होने के चलते यह मामला जमानत निरस्त कराने को लेकर भी विवाद का विषय बना हुआ है। अनिल सिंह का कहना है कि विपक्षी पक्ष उन्हें असुरक्षित बताकर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *