गौ तस्करों से मुठभेड़, घायलावस्था में दो गिरफतार, 16 गोवंश बरामद

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के मधुपुर स्थित दुमुही पुलिया के पास मंगलवार की सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पिकअप से एक आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर नीरज कुमार खुदई, पन्नूगंज और मुन्ना चैनपुर, भभुआ बिहार के पैर में गोली लगने से वे घायल गिरफ्तार हो गए।

मौके से दो पिकअप में भरे कुल 16 गोवंश, दो तमंचे .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए। तीन अन्य तस्कर भगवान यादव, विकास यादव और बलवन्त यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सभी घायल जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराए गए हैं।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे कैमूर बिहार के गिरोह से जुड़े हैं और कई बार मध्य प्रदेश व मीरजापुर बॉर्डर से गोवंश लादकर नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाते रहे हैं। आगे ये जानवर शातिर तस्करों नाटे, मुखिया और हाफिज के जरिए पश्चिम बंगाल भेजे जाते थे।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, विधिक कार्रवाई जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *