हजारीबाग। ग्रामीण क्षेत्र में ताजे पेयजल की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए सीबीसीएमपी की सीडी-सीएसआर पहल के तहत पेटो गाँव में दो डीप बोरिंग पंपों के साथ ओवरहेड टैंक स्थापित किए गए। इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ 3 सितम्बर 2025 को किया गया। सीबीसीएमपी के परियोजना प्रमुख (एचओपी) नवीन गुप्ता के सक्रिय मार्गदर्शन और सीडी-सीएसआर टीम के समय पर कार्यान्वयन से यह पहल संभव हो पाई। गाँव में स्थापित दोनों जल स्रोत ग्रामीणों के लिए अत्यंत आवश्यक साबित हो रहे हैं और अब लोगों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त करने में बड़ी सुविधा होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।