अपना गाँव, अपनी पहचान’ थीम पर सजेगा ग्रामीण संस्कृति का रंगारंग उत्सव

मुजफ्फरपुर।मिट्टी की खुशबू, गाँव की सादगी और अपनापन से भरे वातावरण को जीवंत करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कांटी में आज से दो दिवसीय “विलेज वाइब्स मेला – अपना गाँव, अपनी पहचान” का भव्य आयोजन आरंभ हो रहा है। यह रंगारंग मेला 17 एवं 18 जनवरी 2026 को थर्मल पावर स्टेशन परिसर स्थित मेला ग्राउंड में शाम 4:00 बजे से आयोजित होगा।
यह आयोजन संघमित्रा महिला मंडल, एनटीपीसी कांटी की ओर से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जीवन की पारंपरिक झलकियों को आधुनिक समाज के साथ जोड़ना है ताकि लोग अपने सांस्कृतिक मूल्यों,लोक-कलाओं और परंपराओं से फिर से जुड़ सकें।
मेले में आने वाले आगंतुकों को लोक संगीत और नृत्य, देसी स्वाद के व्यंजन, पारंपरिक खेल, गाँव-थीम पर आधारित स्टॉल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, लकी ड्रा, एवं सभी आयु वर्गों के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा। विशेष रूप से महिला मंडल द्वारा लगाए जा रहे स्टॉलों में ग्रामीण हस्तनिर्मित वस्तुएँ, स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक कला-कौशल की झलक देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जयकुमार श्रीनिवासन,निदेशक (वित्त),एनटीपीसी एवं सुनीता श्रीनिवासन,वरिष्ठ सदस्य, संयुक्त महिला समिति उपस्थित रहेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय गोयल,क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व–I)एवं संगीता गोयल,अध्यक्षा,सुजाता महिला समिति अपने गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
मेले में पारंपरिक परिधानों, संगीत, नृत्य और देसी व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय समुदाय, कर्मचारी परिवार और बच्चों में उत्साह और सहभागिता का वातावरण बनेगा।एनटीपीसी कांटी प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेले में शामिल होकर गाँव की यादों, संस्कृति और सामूहिक आनंद को पुनः जीवंत करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
