अनपरा ,सोनभद्र। हिण्डाल्को रेनुसागर में प्रबंधन एवं श्रमिक संगठनों के बीच त्रैवार्षिक वेतन समझौता सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक एवं आपसी सहमति के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। हिण्डाल्को रेनुसागर की मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों तथा प्रबंधन के मध्य त्रैवार्षिक वेतन समझौता बीते 27 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। श्रम संगठनों ने श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों के सम्बन्ध में मांग पत्र प्रबन्धन को प्रस्तुत किया था और उभय पक्षों के मध्य विभिन्न तिथियों पर हुई कई चक्रों की वार्ता के पश्चात् हिण्डाल्को रेनुसागर के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर के के कॉन्फ्रेंस हॉल में यह समझौता सम्पन्न हुआ।


इस समझौते पर प्रबंधन की ओर से हिण्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह, मानव संसाधन प्रमुख रेनुसागर आशीष कुमार पांडेय,संचालन विभाग के प्रमुख मनीष जैन , वित्त एवं वाणिज्य प्रमुख नवींद्र पाठक,ईआर हेड मृदुल भारद्वाज तथा मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों की ओर से थर्मल पावर श्रमिक संघ के मंत्री राम कुमार झा तथा विजय कुमार झा तथा रेनू पावर श्रमिक संघ के मंत्री निर्दोष कुमार सिंह, अरुण कुमार तथा विद्युत मजदूर संघ के मंत्री शैलेंद्र यादव तथा गीता प्रसाद आदि पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किये।
उक्त अवसर पर हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक एवं हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने संयुक्त रूप से सुव्यवस्थित रूप से निष्पादित समझौते को लेकर श्रमिक संगठनों एवं प्रबंधन पक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने कहा कि पारदर्शी संवाद, विश्वास और सहयोग से श्रमिक हित में वेतन वृद्धि सहित कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। वही हेड एच आर आशीष पांडेय ने समझौते के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को सरल एवं स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की, जिसकी यूनियन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकमत से सराहना की। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिक इस समझौते को त्यौहार की तरह हम लोग मनाते है और इस पल का इंतजार भी रहता है। त्रैवार्षिक वेतन समझौते के सफल समापन से हिण्डाल्को रेनुसागर में औद्योगिक सौहार्द, उत्पादकता तथा संस्थान की विकास यात्रा को नई गति मिलने की उम्मीद है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
