रेणुकूट । हिण्डाल्को की मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों हिण्डाल्को श्रमिक संघ, अल्युमिनियम कर्मचारी यूनियन एवं मजदूर एकता हिण्डाल्को तथा प्रबंधन के मध्य त्रैवार्षिक वेतन समझौता दिनांक 27 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। श्रम संगठनों ने श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों के सम्बन्ध में मांग पत्र प्रबन्धन को प्रस्तुत किया था और उभय पक्षों के मध्य विभिन्न तिथियों पर हुई कई चक्रों की वार्ता के पश्चात् हिण्डाल्को प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में यह ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न हुआ। इस समझौते पर प्रबंधन की ओर से हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, उपाध्यक्ष मानव संसाधन व एचआरबीपी हेड अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष फैब्रिकेशन हिमांशु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष स्मेल्टर श्री हंसराज सिंह, वित्त एवं लेखा प्रमुख बिजॉय सिंह, लीगल हेड विजय कान्त दुबे एवं तथा मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों की ओर से हिण्डाल्को श्रमिक संघ के पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार शुक्ला, सुल्तान सिंह, अल्युमिनियम कर्मचारी यूनियन की ओर से पदाधिकारी नीलेश सिंह, अमरेश बहादुर सिंह एवं मजदूर एकता हिण्डाल्को की ओर से पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, ज्ञानधर पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किये।

उक्त असवर पर हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक ने सुव्यवस्थित रूप से निष्पादित समझौते को लेकर श्रमिक संगठनों एवं प्रबंधन पक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के एच. आर. हेड जसबीर सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने मान्यता प्राप्त श्रमिक संघों से प्राप्त मांग पत्र पर खुले मन से विचार-विमर्श करते हुए श्रमिकों के वेतन वृद्धि में यथासंभव बेहतर बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के माता-पिता की मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, श्रमिकों के लिए पितृत्व अवकाश के साथ- साथ टर्म इन्श्योरेन्स की सुविधा की भी शुरुआत की गई है जो इस समझौते को और भी खास बनाती है। वहीं अजय कुमार सिन्हा ने समझौते के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को स्पष्ट रूप से सबके सामने रख विस्तृत जानकारी साझा की जिसकी यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ने एक सुर में सराहना की। उन्होंने बताया समझौते में तय अनुसार प्रबंधन ने श्रमिकों के लिए सामर्थ्य निर्माण भत्ता (कैपेबिलिटी बिल्डिंग अलाउन्सेज़) भी प्रारंभ किया है।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिक इस समझौते को त्यौहार की तरह मनाता है और उसे इसका इंतजार रहता है। यह समझौता पूर्व में हुए समझौतों की अपेक्षा बहुत ही अच्छा है और श्रमिक भी इससे बहुत प्रसन्न होंगे। सभी पदाधिकारों ने यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर खुले मन से विचार करने और प्रबंधन द्वारा श्रमिक हित में समझौता किये जाने पर हिण्डाल्को प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
