फरीदाबाद,/ एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर फरीदाबाद और यूएसएजी फाइनेंस के एचओडी, कर्मचारीगण तथा सीआईएसएफ के जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके पश्चात एक संक्षिप्त लेकिन भावपूर्ण समारोह का आयोजन हुआ।
अपने संबोधन में देसाई ने भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान और सामाजिक न्याय, समानता तथा अधिकारों के लिए उनके सतत संघर्ष को रेखांकित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे बाबासाहेब के सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें और एक समावेशी समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी लोगों द्वारा बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जो समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक बना।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।