एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ औपचारिक उद्घाटन
सोनभद्र, सिंगरौली। ‘कोल इंडिया के 50 वर्ष पूर्ण होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह एक सुखद संयोग है कि कंपनी का स्थापना दिवस, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आता है।ये बातें सीएमडी, बी. साईराम ने एनसीएल मुख्यालय में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा ।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सतर्कता और सत्यनिष्ठा का प्रतीक बताते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सत्यनिष्ठ कार्य संस्कृति को अपनाना चाहिए। अपने उद्बोधन के दौरान साईराम ने तकनीकी और डिजिटलीकरण को आज के बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में सतर्कता का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए कार्यालयीन जीवन में पारदर्शिता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार ने अपने उद्बोधन में इस वर्ष की थीम सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी के आलोक में सतर्कता को समेकित कार्य बताते हुए पारदर्शिता बनाए रखने तथा टीम भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कार्यालयीन कार्य में नियमों एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे संस्थान में सतर्क कार्य संस्कृति का प्रादुर्भाव होता है l मुख्य सतर्कता अधिकारी, अजय कुमार जयसवाल ने उपस्थित सभी से सतर्कता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने दायित्वों के निर्वहन में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे कंपनी की ब्रांड इमेज और अधिक सशक्त बने।
मंगलवार को इस सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस दौरान एनसीएल परिवार ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त संदेशों का वाचन भी किया गया l
सतर्कता जागरूकता हेतु एनसीएल में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां
एनसीएल में 27 अक्टूबर 2025 से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 मनाया जा रहा है जिसके तहत कंपनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता हेतु प्रशिक्षण सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं सतर्कता दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, दूधीचुआ परियोजना द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को सतर्कता के महत्व से अवगत कराया गया। इसके अलावा खड़िया एवं जयंत परियोजनाओं में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनाओं के माध्यम से ईमानदारी, पारदर्शिता का संदेश दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
