सोनभद्र: मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज दुद्धी सर्किल में जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय की उपस्थिति रही। दुद्धी, विण्ढ़मगंज, बभनी, बीजपुर, म्योरपुर एवं म0 थाना दुद्धी के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, थाना प्रभारी निरीक्षक और संपूर्ण टीमों को मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली, संचालन व जिम्मेदारियों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया, शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, पीड़ितों से संवेदनशील संवाद, साइबर अपराधों से बचाव के तरीके, हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने जैसे अहम बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने फील्ड की चुनौतियों, प्रारंभिक सूचना संग्रह, पीड़ित सहायता तंत्र और बेहतर समन्वय व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। कार्यक्रम के उपरांत डॉ. चारु द्विवेदी ने महिला थाना दुद्धी स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं, रजिस्टरों, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, काउंसलिंग कक्ष और सेवा तंत्र की विस्तृत समीक्षा की तथा टीम को रिकॉर्ड रख-रखाव, संवेदनशील व्यवहार और मानकों के प्रभावी अनुपालन के निर्देश दिए। जनपद पुलिस ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे, जिससे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत हो सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
