बोकारो।2025 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के एक दल ने 1 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट का दौरा किया और इस्पात उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. पूर्वाहन सर्वप्रथम प्रशिक्षु अधिकारियों को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में बोकारो स्टील प्लांट में उत्पादन प्रक्रिया के अलावा सीएसआर, सस्टेनेबिलिटी एवं अन्य गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई. तदुपरांत इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम में उन्हें प्लांट के ले-आउट से अवगत कराया गया.

अपराहन प्रशिक्षुओं ने प्लांट भ्रमण के क्रम में कोक ओवन, हॉट स्ट्रिप मिल, सीआरएम-3 इत्यादि प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने प्लांट भ्रमण के उपरांत बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन से भी मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान बीएसएल के अधिशासी निदेशक भी उपस्थित थे.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
