सोनभद्र। शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा अभियान योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन सोनभद्र डॉ. चारू द्विवेदी एवं यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस बल द्वारा सड़क किनारे अव्यवस्थित एवं अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार चालानी व दंडात्मक कार्रवाई की गई।


अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क किनारे वाहन खड़ा न करने, यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं, जिससे आमजन की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में नियमित रूप से ऐसे प्रवर्तन अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात को सुचारु बनाए रखना और आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
