रेणुकूट। हिण्डाल्को ऑडिटोरियम में बीते बुधवार को तरंगिनी महिला मंडल द्वारा आयोजित हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की वंदना के साथ सत्यम -शिवम्- सुंदरम गीत गायन से हुई। तदुपरांत अनेक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत बना दिया।

मंडल की सदस्याओं ने पारंपरिक परिधान और सजीव आभूषणों में सज-धजकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सात अलग- अलग समूहों ने अपने- अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए झूले की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, साथ ही महिलाओं ने सेल्फी पॉइंट का भी भरपूर आनंद लिया।
क्लब की सचिव श्रीमती अर्चना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत सजीव होती है, बल्कि महिलाओं को एक-दूसरे से जुड़ने का सुंदर अवसर भी मिलता है। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मधुमिता नायक, श्रीमती सीमा सिंह एवं श्रीमती मीता चौरसिया भी शामिल हुईं जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। सभी उपस्थित महिलाओं ने इस आयोजन की सराहना की और एक यादगार तीज उत्सव का लुत्फ उठाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।