डाला(सोनभद्र) । जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची भूततत्व खनिकर्म खनन डायरेक्टर माला श्रीवास्तव को व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की बंद खदानों को सुरक्षित चालू कराने की मांग की गई।
रविवार को ज्ञापन सौंपकर डाला व्यापार मंडल ने अवगत उन्हें अवगत कराया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की एक खदान में हुए हादसे के बाद बगैर जांच पड़ताल के ही डीजीएमएस द्वारा 37 खदानों के खनन परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके कारण खनन कार्य से सीधे तौर पर जुड़े दस हजार मजदूर बेरोजगार हो गए। इन मजदूरों पर आश्रित तीस हजार परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे हैं दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर ठंडी ,गर्मी व बरसात के दिनों में भी क्षेत्र में संचालित खदानों में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं खदानों के पत्थरकार्य में लगे दो हजार से अधिक टिपर पांच सौ कंप्रेसर मशीन और सैकड़ो पोकलेन मशीनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है पत्थर खदानों पर पूरी तरह से निर्भर ढाई सौ क्रशर प्लांट का संचालन रुक गया है जिससे डाला स्टोन के नाम से दुनिया भर में मशहूर गिट्टी का उत्पादन ठप हो गया है खनन उद्योग पर निर्भर डाला ओबरा एवं चोपन में संचालित पान, ठेला ,खूमचा ,पंचर , सैलून ,चाय नास्ता आदि दुकानों पर सियापा छा गया है। खनन बंद होने से बेरोजगार मजदूर एवं उन पर आश्रित परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है यही हालात रही तो मजबूरन दैनिक मजदूरों को गैर प्रदेशों की ओर रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ेगा । लिहाजा उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने में हर माह खनन उद्योग के 13 करोड़ राजस्व के रूप में भागीदारी निभाने वाले पांच दशकों से संचालित खनन को पुनः चालू कर जनपद में खुशहाली बहाल कर दिया जाए ताकि दैनिक मजदूरों का जीवन सुखमय होने के साथ ही गिट्टी उद्योग फिर से बच सके। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय मित्तल, सुधीर सिंह,रामू सिंह गोंड़, संतोष शर्मा मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
