31
Dec
सरकार ने निर्यातकों के लिए संरचित वैश्विक बाज़ार पहुंच को आसान बनाने के लिए निर्यात संवर्धन मिशन के तहत मार्केट एक्सेस सपोर्ट ( एमएएस) योजना शुरू की - फियो अध्यक्ष नई दिल्ली,/ फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स ( फियो) ने भारत सरकार द्वारा निर्यात संवर्धन मिशन (एपीएम) के तहत मार्केट एक्सेस सपोर्ट ( एमएएस) योजना शुरू करने का स्वागत किया है और इसे भारत के वैश्विक निर्यात पदचिह्न , खासकर एमएसएमई , पहली बार निर्यात करने वालों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की फर्मों को मजबूत करने के लिए एक समय पर और रणनीतिक कदम बताया है। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, फियो अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि मार्केट…
