टीपीएल टीचर्स प्रीमियर लीग का हुआ शानदार समापन

 पुरुष संवर्ग में कोन ने म्योरपुर को पराजित कर टीपीएल 2 ट्रॉफी पर कब्जा किया

सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के क्रीड़ा प्रांगण में, सुबह पहले सेमीफाइनल के लिए चोपन और कोन ब्लॉक के शिक्षकों के बीच मैच हुआ, जिसमें कोन ने चोपन को आसानी से पराजित करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुद्धी और म्योरपुर ब्लॉक के बीच खेला गया, जिसमें म्योरपुर ने १० ओवर में १०१ रन का लक्ष्य रखा, जवाब में रोमांचक मुकाबले में दुद्धी की टीम 95 रन ही बना सकी।फाइनल मुकाबले में कोन और म्योरपुर की टीम आमने सामने रही, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोन ने म्योरपुर के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा है, कोन की तरफ से  अशोक 34, और विनय 30 रन , म्योरपुर की टीम 86 रन पर आल आउट हो गई।
उधर महिला शिक्षिका क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में, राबट्र्सगंज और कर्मा की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कर्मा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में राबट्र्सगंज की महिला टीम को पराजित किया, कर्मा की कप्तान ज्योति सिंह ने 79 रन बनाएं। राबट्र्सगंज की कप्तान कुंजलता त्रिपाठी थी… आयोजन के आज के मुख्य अतिथि चोपन के बीईओ आदरणीय सुनील प्रजापति,और सहायक निदेशक (मत्स्य) राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रहे। पुरस्कार वितरण  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी , महामंत्री इन्दु प्रकाश सिंह व बीईओ कोन लोकेश कुमार मिश्र  ने किया ।अम्पायरिंग उमेश दुबे व आरकेश पटेल ने किया। कमेंट्री दिलीप पाठक और राज कुमार मौर्य जिला अध्यक्ष अटेवा ने किया ।आयोजन समिति की ओर से इंदु प्रकाश सिंह ( टीम कोच), दिवाकर तिवारी (फिटगवा सोनभद्र प्रभारी) यतीनंदन लाल (मैनेजर), देवेंद्र गंगवार,आलोक सिंह, उमाशंकर,  आलोक तिवारी,  विजय यादव सहित सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *