भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों को जोड़ने वाली अपनी तरह की अनूठी ट्रेन यात्रा, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, यानी 14 अगस्त को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 9 रातों/10 दिनों के कार्यक्रम के साथ रवाना होने के लिए तैयार है।
आईआरसीटीसी की विशेष यात्रा पेशकश में अहमदाबाद, मोढेरा, पाटन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया),
पुणे, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद, एलोरा, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, अजंता, ओरछा और झांसी शामिल होंगे।
अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन, जिसमें एसी I, एसी II और एसी III श्रेणी के कोच होंगे, कुल 150 पर्यटकों के लिए उपयुक्त होगी।
पर्यटक इस पर्यटक ट्रेन से दिल्ली सफदरजंग, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर रेलवे स्टेशन भी जा सकते हैं।
नई दिल्ली । आईआरसीटीसी की नवीनतम पेशकश “स्वर्णिम भारत यात्रा” भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों का प्रचार-प्रसार करेगी। यह यात्रा 14 अगस्त, 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। प्रस्तावित ट्रेन यात्रा आधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में संचालित की जाएगी।
इस ट्रेन यात्रा का पहला गंतव्य अहमदाबाद है, जो महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ शहर है। यहाँ पर्यटक साबरमती आश्रम जाएँगे, जो राष्ट्रवादी गतिविधियों और दांडी मार्च का केंद्र रहा है। 15वीं शताब्दी की भारतीय बावड़ी वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण, अडालज और नव विकसित साबरमती रिवरफ्रंट पर शाम की सैर, कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें यहाँ शामिल किया जाएगा।
इसके बाद मोढेरा और पाटन की एक दिवसीय यात्रा होगी। जहाँ पहला सूर्य मंदिर कोणार्क से भी पुराना है, वहीं दूसरे में पर्यटक रानी की वाव या रानी की बावड़ी का आनंद ले सकते हैं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।
इस यात्रा का अगला गंतव्य गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे स्थित केवड़िया है, जो सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के स्थान के लिए जाना जाता है। प्रतिमा और हर शाम आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो के अलावा, पर्यटक सरदार सरोवर बांध भी देख सकते हैं।
अगला गंतव्य पुणे भी भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक अभिन्न अंग रहा है। शहर में स्थित आगा खान पैलेस एक वास्तुशिल्प चमत्कार के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन का एक प्रमाण भी है, जहाँ महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और सरोजिनी नायडू को 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बंदी बनाकर रखा गया था। यहाँ शामिल किए जाने वाले अन्य आकर्षण हैं कस्बा गणपति (पुणे में सबसे पूजनीय देवता), आकर्षक महल लाल महल (शिवाजी महाराज का बचपन का घर) और शनिवार वाड़ा, जो 18वीं शताब्दी का एक प्राचीन किला है। पुणे शहर से 124 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमाशंकर मंदिर (ज्योतिर्लिंग) भी इस यात्रा कार्यक्रम में शामिल है।
यात्रा पूरी होने पर यात्रियों को अगले गंतव्य, औरंगाबाद या छत्रपति संभाजीनगर ले जाया जाएगा, जहाँ वे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों, अजंता और एलोरा की गुफाओं और एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक बीबी का मकबरा देखने जाएँगे। भगवान शिव को समर्पित घृष्णेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, भी यात्रा कार्यक्रम में शामिल है।
झाँसी और ओरछा, नौवें दिन के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का हिस्सा होंगे, जहाँ पर्यटक इसी नाम के किले और उससे सटे सरकारी संग्रहालय के साथ-साथ ओरछा के प्रमुख आकर्षणों – राम राजा मंदिर, ओरछा किला और चतुर्भुज मंदिर – को देखेंगे। यहीं से ट्रेन दिल्ली के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी।
इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में दो रेस्टोरेंट, एक आधुनिक रसोईघर, डिब्बों में शॉवर कक्ष, सेंसर-आधारित शौचालय और फुट मसाजर जैसी कई अद्भुत सुविधाएँ हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित यह ट्रेन तीन प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करती है: प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय श्रेणी एसी और तृतीय श्रेणी एसी। ट्रेन में प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ हैं।
आईआरसीटीसी ने इस विशेष पर्यटक ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी कूपे के लिए प्रति व्यक्ति 1,01,430 रुपये, प्रथम श्रेणी एसी केबिन के लिए 94,845/- रुपये, द्वितीय श्रेणी एसी के लिए 81,675/- रुपये और तृतीय श्रेणी एसी के लिए 71,585/- रुपये की दर से शुरू किया है। । पैकेज की कीमत में एसी श्रेणी में ट्रेन यात्रा, 3 सितारा होटलों में आवास, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), एसी वाहनों में सभी जगहों तक जाना-आना और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजरों की सेवाएँ आदि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए, आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/bharatgaurav पर जा सकते हैं और वेब पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पैकेज ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, मोबाइल नंबर 8595931047 (मोनिका), 8287930484 (सुभाश्री), 8287930032 (अभिषेक), 8287930299 (प्रफुल्ल) और 8882826357 (प्रणीत) पर संपर्क कर सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।