वेकोलि में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आज दिनांक 21.05.2025 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह तथा निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान राजभाषा के कामकाज की समीक्षा की गई। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वेकोलि में हिंदी के प्रयोग में पहले की अपेक्षा काफी वृद्धि हुई है। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों तथा मुख्यालय के 14 विभागों में दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में हिंदी पत्राचार में बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कंपनी में राजभाषा हिंदी में पत्राचार को बढ़ाने और गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित राजभाषा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी महाप्रबंधकों/विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजभाषा हिंदी में अधिकतम कामकाज और पत्राचार करने को कहा।
बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन) ए के सिंह तथा निदेशक (वित्त) ने धारा 3-3 के अंतर्गत जारी सभी दस्तावेजों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) पी नरेंद्र कुमार ने किया। बैठक में विभागाध्यक्ष, क्षेत्रों से आए कार्मिक प्रबंधक, राजभाषा नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।