बीजपुर, । एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में 27 से 29 अगस्त 2025 तक श्रद्धा और उत्साह के साथ तीन दिवसीय भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज कल्याण केंद्र में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा कर एनटीपीसी परिवार के समस्त सदस्यों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना की। पूरे तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को पारंपरिक उल्लास का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
रिहंद पूजा समिति, ने इस आयोजन के माध्यम से सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक समन्वय को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
