वाराणसी के बृज इंक्लेव स्थित केदार कॉलोनी के मातृ अपार्टमेंट में गुरुवार देर रात शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी गई। विवाद अपार्टमेंट में ही रहने वाले आदर्श सिंह से कार पार्किंग को लेकर हुआ था।
कहासुनी से शुरू होकर हत्या तक पहुँचा मामला
पुलिस के अनुसार रात करीब 10 बजे डॉ. झा और आदर्श सिंह के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और आदर्श ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रवीण झा पर हमला कर दिया। ईंट और रॉड से की गई पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत
घायल शिक्षक को परिजन तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुँची।
केस दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पत्नी किरण झा की तहरीर पर पुलिस ने आदर्श सिंह और दो अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत केस दर्ज किया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि पुलिस ने तीन घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी क्या कहते हैं
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. के अनुसार शुरुआती जांच में मामला पार्किंग विवाद से जुड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।