खिचड़ी भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने प्रसाद वितरण कर किया

NTPC

डाला/सोनभद्र(राकेश जायसवाल)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को नगर क्षेत्र के बाजार स्थित हनुमान भैरो मंदिर परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ और आरती हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।नगर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह करीब 11 बजे जय हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती संपन्न हुई। इसके बाद भंडारे में तैयार खिचड़ी का भोग पंडित मनोज शुक्ला द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान को अर्पित कराया गया।भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने प्रसाद वितरण कर किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हुए प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पहले बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर दान दिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। जय हनुमान सेवा समिति द्वारा विगत 13 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार की शाम संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इसके साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष अखंड रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व जन-कल्याण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने भगवान सूर्य से प्रार्थना की कि यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *