ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ

चोपन/सोनभद्र(राकेश जायसवाल) छत्तीसगढ़ के प्रख्यात आदिवासी नेता एवं मंत्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को सदर विकासखंड के पटवध स्थित राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राम भक्तों की सरकार है और हम सभी सेवादार हैं। सेवादार का दायित्व गरीब, दीन, दुखियों, शोषितों और वंचितों की सेवा करना है, यही कार्य हमारी सरकार और पार्टी के लोग कर रहे हैं।मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि खेल में भाग ले रहे बच्चे आने वाले समय का भविष्य हैं। उनका सही मार्गदर्शन करना हम सभी का कर्तव्य है, क्योंकि आगे चलकर यही बच्चे देश के कर्णधार बनेंगे।

उन्होंने विद्यालय परिसर में अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा योग, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया।उन्होंने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया में प्रधानमंत्री के रूप में हमारे नेता सबसे लोकप्रिय हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जो सरकारें हैं, वे सभी राम भक्तों की सरकारें हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के हर वर्ग की सेवा करें। खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आपसी सौहार्द और टीम भावना विकसित करता है।
मंत्री ने सोनभद्र आगमन में हुई देरी का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों ने जगह-जगह रोककर जिस आत्मीयता से स्वागत और सम्मान किया, उसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आदिवासी नृत्य और संगीत के माध्यम से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा नेताम भी उपस्थित रहीं।इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, चोपन ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, दीपक दुबे, विकास मिश्रा, पुष्पा सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
