ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी, करीब 3 लाख के आभूषण ले उड़े चोर

घनी आबादी में वारदात से दहशत, रात्रि गश्त पर उठे सवाल

दुद्धी/सोनभद्र : नगर पंचायत दुद्धी कस्बे के रामनगर वार्ड नंबर 10 स्थित मुख्य मार्ग पर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे कस्बे में दहशत फैला दी। घनी आबादी के बीच स्थित सीखा अलंकार ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।शनिवार की अल सुबह जब मोहल्ले के लोग टहलने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने ज्वेलरी शॉप का शटर खुला देखा। इस पर तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकानदार ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। यह दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि महज एक सप्ताह पहले इसी इलाके में लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि जब दुद्धी कस्बे में थाना स्थित था, तब रात में पुलिस वाहन और पैदल गश्त नियमित होती थी, लेकिन थाना रजखड़ गांव स्थानांतरित होने के बाद रात्रि पैदल गश्त बंद हो गई है। इसी का फायदा उठाकर चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।नगरवासियों का दावा है कि दुद्धी कस्बे में अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में बढ़ती चोरी की घटनाएं और अपराधियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *