सोनभद्र। सदर ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत राबर्ट्सगंज-घोरावल मुख्य मार्ग पर स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरू परासी के मुख्य द्वार पर अस्पताल का नाम बोर्ड नहीं लगने से राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय लोग तो उक्त पीएचसी के बारे में जानते हैं मगर इस रास्ते गुजरने वाले बाहरी लोगों को बोर्ड के अभाव में इलाज के लिए भटकना पड़ता है।
बताया जाता है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर न्याय पंचायत के साथ ही घनी आबादी वाले ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहां ग्रामीणों को इलाज में सहूलियत मिल सके। मजे की बात यह है कि इसके इतर राबर्ट्सगंज-घोरावल स्टेट हाईवे के किनारे गुरु परासी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कर चिकित्सकों आदि की तैनाती इसलिए की गयी है कि इस क्षेत्र रहवासियों को आकस्मिक उपचार सेवा आसानी से सुलभ हो सके। इसके साथ ही उक्त मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों को भी विकट परिस्थिति में यह अस्पताल इलाज के काम में सहायक साबित हो। लेकिन विभागीय उदासिनता मानी जाय या कोई अन्य कारण यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम का संकेतक बोर्ड का अता-पता नहीं है। आस पास के गांवों के लोग तो इलाज कराने के लिए यहां पहुंच जाते हैं किन्तु इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को आकस्मिक घटना अथवा अन्य कोई स्थिति में इलाज के लिए भटकना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यदि इस पीएचसी पर नाम का बोर्ड लगा दिया जाय तो मुख्य मार्ग से भी गुजरने वाले राहगीरों को आसानी से दिख सकेगा। इससे उपचार के लिए इन्हें नहीं भटकना पड़ेगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
