जिलाधिकारी ने नन्दना गांव में निर्माणाधीन पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
विद्यालय परिसर में पौधे रोपित कर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का दिये संदेश
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज नगवां विकासखंड के नन्दना गांव में निर्माणाधीन पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विद्यालय के परिसर, बनाये जा रहे कक्षों, पानी की सुविधा, प्रधानाचार्य कक्ष की स्थिति का जायजा लिये। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक व अध्यापकों से निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकी व अन्य कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, तो बताया गया कि विद्यालय का बाउण्ड्रीवाल का कार्य बजट में न होने के कारण बाउण्ड्रीवाल का कार्य अधूरा है । जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर डी0एम0एफ0 मद से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी । मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर स्कूल संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की, जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी दी गयी कि यहां के ग्रामीण जन इस विद्यालय को शुरू होने का काफी दिनों से लगाये बैठे हैं, जिससे आस-पास के ग्रामीण जनों के बच्चे-बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर सकें। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने विद्यालय परिसर में पौध का रोपण किये । पर्यावरण दिवस के मौके पर पौध रोपित करते हुए कहा कि अध्यापकों के साथ ही ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से अपील किया कि जुलाई माह में रोपित किये जाने वाले पौधों के लिए स्थान का चयन कर गड्ढे की खुदाई समय से पूर्ण कर लें, पौधों का रोपण किया जा सकें। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नगवां, ग्राम
प्रधान व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
