करमा,सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड के क्षेत्रों में झमाझम पहली बारिश से मौसम हुआ सुहावना किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर।उमस भरी गर्मी से व्याकुल लोगों ने चमक गरज के साथ हुई झमाझम बरसात से राहत मिली है।किसान अपने धान की नर्सरी,मिर्च की नर्सरी को बचाने के लिए परेशान था,मानक से अधिक ताप युक्त गर्मी से राहत मिली है।किसानो की नर्सरी को राहत मिली है।किसान अपने खेतों की जुताई अब आसानी से कर सकेंगे।फिरहाल मौसम खुशनुमा हो गया है।जगह जगह नालिया जाम हो गया है पानी निकल ना मुश्किल हो गया है।करकी माईनर मुख्य सड़क से सटे पूर्व प्रधान जमालु दिन के घर के पास नाली पूर्ण रूप से जाम हो गई है कैनाल विभाग ने माईनार में गिरने वाली नालियों को जाम कर दिया है।रहन वासियों ने बताया कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो बरसाती पानी से अनेक रोग उत्तपन्न होने का भय है।स्थानीय लोगों ने सम्बंधित लोगों का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
