सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराही बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर स्थापित प्राइमरी स्कूल का बीते दिनों एक ट्रक के धक्के से दीवार एवं गेट टूट गया था जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों एवं करमा थाने पर भी प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा दे दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बताया जाता है कि करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय जो मुख्य मार्ग मिर्ज़ापुर हिंदूवारी पर स्थापित है। यहां बीते दिनों मिर्जापुर की ओर से आ रही एक ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण उसके धक्के से विद्यालय की बाउंड्री एवं गेट क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी सूचना विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा करमा थाने को एवं संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया। दीवार एवं गेट के टूटने से नौनिहाल अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी के बावजूद भी अभी तक ना तो विद्यालय की दीवार की मरम्मत का कार्य कराया और ना तो गेट लगवाया गया। उक्त विषय में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं अभिभावकों ने अविलंब दीवार बनवाने एवं गेट लगवाने की संबंधित से मांग की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।