उबड़-खाबड़ सड़क को लेकर नगरवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। नगर पालिका क्षेत्र के लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग  का निर्माण कराये जाने कोे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। रहवासियों में सुरेंद्र पटेल, सुरेंद्र जायसवाल, पीतांबर प्रताप सिंह, रमेश सिंह, अखिलेश सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अजीत कुमार, राजीव कुमार गौतम, राजेश कुमार आदि ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग पर इन दिनों बड़े-बड़े गड्डे हो गए है। बारिश के वजह से इन गड्डों में पानी भर गया है। जिससे पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल, टोटो रिक्शा को आने जाने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ा गड्डा होने के कारण कई बार तो टोटो रिक्शा सवारी लेकर गिर भी चुके है।  स्थानीय लोगों ने वार्ड के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। लोगों का कहना है की सड़क व नाली निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्क़तों का सामना न करना पड़े।  नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी के समक्ष पीडब्लूडी व डूडा के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सड़क निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जायेगा। फिलहाल गड्डों में गिट्टी व जेएसबी के लिए जेई को निर्देशित कर तत्काल गिरवाया गया है जिससे की लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *